DeepakBhandari.in के बारे में
हेलो दोस्तों ! मेरे इस ब्लॉग पर आपको डिजिटल मार्केटिंग,ऑनलाइन बिज़नेस और इन्टरनेट से related काफी सारी helpful जानकरी मिलेंगी |
मैंने देखा है की लोग अब ऑनलाइन बिज़नेस के बारे मे गूगल पर काफी सर्च करते हैं लेकिन अभी भी गूगल पर इन टॉपिक्स के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नही हैं इसलिए मैंने अपने इस ब्लॉग के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में जानकारी लोगों तक पहुचाने का प्रयास करता रहूँगा |
ब्लॉग का उद्देश्य
DeepakBhandari.in ब्लॉग बनाने के पीछे मेरा सबसे बड़ा उद्देश्य यही है की लोगों को डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन बिज़नस के बारे मे जानकारी दूँ ताकि जो लोग ऑनलाइन बिज़नेस कर रहे हैं या करना चाहते हैं उन्हें अपने बिज़नेस को grow करने मे help मिले |
साथ ही डिजिटल मार्केटिंग आज हर industry के लिए एक बहुत ही important जरिया हो गया है अपने बिज़नेस को प्रमोट करने का और ये अब दिन-प्रति-दिन बढ़ता ही जा रहा है, इसलिए डिजिटल मार्केटिंग की जॉब की डिमांड भी बहुत ज्यादा बढ़ रही हैं इसलिए एस ब्लॉग के जरिये मेरा उद्देश्य ये भी है की जो youth डिजिटल मार्केटिंग मे अपना करियर start करने के बारे में सोच रहे हैं उनकी भी मेरे इस ब्लॉग से help हो जाये |
Author के बारे में

मेरा नाम दीपक भण्डारी है और मै DeepakBhandari.in फाउंडर हूँ | मै उत्तराखंड का रहने वाला हूँ और अभी New Delhi मे जॉब करता हूँ| मुझे क्रिकेट खेलना बहुत पसंद हैं | और मुझे डिजिटल मार्केटिंग के बारे मे जानना और लोगों के साथ जानकारी शेयर करना बहुत अच्छा लगता है | मुझे इन्टरनेट से रिलेटेड चीजों के बारे में नई चीजें सीखने के साथ-साथ उसे शेयर करना भी बहुत अच्छा लगता है |
इलसिए मैंने अपना ये हिंदी ब्लॉग स्टार्ट किया हैं जहाँ पर में regularly आर्टिकल पब्लिश करता रहता हूँ |
सम्पर्क करें
ईमेल – DeepakBhandari.in@gmail.com